चांगझू (चीन).
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता और गैर वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन ने रविवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब जीत लिए। टॉप सीड मोमोता ने सातवीं सीड इंडोनेशिया एंथनी गिंटिंग को एक घंटे 31 मिनट तक चले कदर संघर्ष में 19-21 21-17 21-19 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। गिंटिंग पिछले साल विजेता रहे थे लेकिन इस बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मोमोता ने इस तरह पहली बार यह खिताब जीता। ओलम्पिक और विश्व चैंपियन रह चुकी मारिन ने अपनी लय में वापसी करते हुए दूसरी सीड ताई जू यिंग को तीन गेमों के संघर्ष में एक घंटे पांच मिनट में 14-21 21-17 21-18 से हराकर खिताब जीता। मारिन ने इस जीत से अपना खिताब बरकरार रखा। मेजबान चीन ने मिश्रित युगल और महिला युगल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की जबकि पुरुष युगल का खिताब इंडोनेशिया के हिस्से में गया। भारत का इस टूनार्मेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और भारत की चुनौती क्वार्टरफाइनल तक समाप्त हो गयी। विश्व के 15वें नंबर के पुरूष खिलाड़ी बी साई प्रणीत क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारे। विश्व चैंपियन और स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू महिला एकल के दूसरे दौर में बाहर हो गयी थीं जबकि सायना नेहवाल पहले ही दौर में हार गयी थीं। पुरूष एकल में परुपल्ली कश्यप, पुरूष युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी तथा सात्विकसेराज और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ियां भी पहले ही हारकर बाहर हो गयी थीं।