संदेश न्यूज। कोटा.
नगरीय निकाय चुनावों को लेकर गत् दिनों नगर निगम के 100 वार्डों की लॉटरी निकाली गई थी, इस लॉटरी में गलती से वार्ड 77 में एसटी की जनसंख्या 1.80 प्रतिशत की जगह लिस्ट में 18.06 प्रतिशत दर्ज हो गई। इससे इस वार्ड का चयन एसटी उम्मीदवार के लिए हो गया। इस लिस्ट की तीन जगह चेकिंग हुई, लेकिन कहीं भी यह गलती पकड़ में नहीं आई। रविवार को मामला उजागर होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा कर दुबारा से लॉटरी निकालने की प्रक्रिया अपनाने के लिए स्थानीय निकाय विभाग से स्वीकृति लेने का निर्णय लिया है। वार्डो के सीमांकन प्रभारी उप नगर नियोजक अमित व्यास ने बताया कि चयनित वार्डों में इस वार्ड के अलावा जिसमें एसटी की जनसंख्या ज्यादा हो उसको आरक्षित किया जा सकता है, लेकिन इस वार्ड को ओबीसी रखें या जनरल इसके बारे में फैसला नहीं हो सकता, इसलिए लॉटरी दुबारा कराने के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति ली जाएगी।
निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आवेदन प्रक्रिया शुरू
आगामी नगर निगम चुनाव के लिए संगठन के निर्देशानुसार कोटा शहर भाजपा ने निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र जारी कर दिया है। जिलाध्यक्ष हेमंत विजय ने बताया कि आवेदन पत्र पूर्ण रूप से सभी सूचनाओं व जानकारी के साथ है, जिसमे आवेदक की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ अन्य जानकारी भी मांगी गई है। कोई भी भाजपा कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में उपलब्ध आवेदन पत्र को व्यवस्थित रूप से भर कर आवेदन कर सकता हैं। अधिक जानकारी पार्टी के सब्जीमंडी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।