सियोल.
दक्षिण कोरिया में मंगलवार को एक नर्सिंग अस्पताल में आग लग जाने से दो वृद्ध मरीजों की मौत हो गयी और कम से कम 47 अन्य मरीज आग से झुलस गए। योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से अग्निशमन दल ने कहा कि राजधानी सियोल से 30 किलोमीटर पश्चिम की तरफ गिम्पो इलाके में पांच मंजिला अस्पताल के तीसरी, चौथी और पांचवी मंजिल पर आग लगी। आग स्थानीय समय अनुसार सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर लगी जिसे बुझाने में दमकल दल को करीब 50 मिनट लगे। अस्पताल में करीब 130 वृद्ध मरीज हैं जिनमें से दो मौत हो गयी तथा 47 मरीज आग में झुलस गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में धुएं के चारों तरफ फैल जाने से आठ मरीजों की हालत नाजुक बनी हुयी है। शुरूआती जांच के अनुसार आग अस्पताल की चौथी मंजिल के एक बायलर कक्ष से फैली। पुलिस आग के पुख्ता कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।