संदेश न्यूज। कोटा.
अनंपुरा थाना क्षेत्र में पत्थर से कुचलकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पहचान के लिए पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है। थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिली थी कि रानपुर में एक नाले के पास जंगलों पत्थरों से कुचला एक युवक शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को 30-32 साल के एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक का सिर पत्थरों से कुचला हुआ था। प्रथम दृष्टया लग रहा था कि किसी ने सिर पर पत्थरों से चोट कर युवक की हत्या कर दी। हुलिए से युवक मजदूर जैसा दिख रहा है। भारद्वाज ने बताया कि युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि यह चार दिन में दूसरी और पिछले करीब दो माह में सातवीं हत्या है।