संदेश न्यूज। कोटा.
शहर में नगरीय परिवहन की बसों को संचालित कर रही आर्य ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं मिलने के कारण उसने एक बार फिर कोटा में बसों का संचालन बंद कर दिया है। 10 रूटों पर चल रही सभी 24 बसों को कम्पनी ने बंद कर रोडवेज वर्कशाप कुन्हाड़ी में खड़ा कर दिया है। सोमवार को कोटा शहर में एक भी बसें नहीं चल सकी जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा। एक और जनता परेशान हो रही है, वहीं दूसरी और बस के स्टॉफ को भी घर बैठने के लिए कह दिया है। 16 सितम्बर को ही इसका एग्रीमेंट खत्म हो गया और सात दिनों तक बिना अनुमति के ही बस संचालित की जा रही थी। कम्पनी के मैनेजर किशन कुमार ने बताया कि कई बार निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया था कि 16 सितम्बर को एग्रीमेंट खत्म हो रहा है, साथ ही बकाया भुगतान भी नहीं हो रहा है, जिस कारण बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा, लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और मजबूरन बसों का संचालन बंद करना पड़ा। इससे पूर्व भी पेमेंट नहीं मिलने से बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। बसों के पहिए थमने से लोगों को मजबूरन मिनी बस, मेटाडोर, आॅटो व मैजिक में जाने को मजबूर होना पड़ा।
अधिकारी कटवाते हैं चक्कर
बसों का संचालन बंद होने पर महापौर महेश विजय ने कहा कि निगम के अधिकारी बसों का संचालन करने वाली फर्म को चक्कर कटवाते हैं, जिस कारण उनका पेमेंट समय पर नहीं होता है। सिटी बस कमेटी में अध्यक्ष होने के बाद भी हमें जानकारी नहीं दी जाती। पूर्व में भी राज्य सरकार से पैसा नहीं आया था, जिस पर जिला कलक्टर व जयपुर वार्ता कर पेमेंट करवा दिया था। इस बार भी पेमेंट नहीं हुआ होगा। महापौर ने कहा कि इस सम्बंध में मंगलवार को जिला कलक्टर व जयपुर बात कर पेमेंट करवाया जाएगा। शहर की जनता को परेशान नहीं होने देंगे।
त्यौहारी सीजन में होगी परेशानी
कोटा शहर में सिटी बसों से 5 रुपए से लेकर 40 रुपए में पूरा शहर घूम सकते थे। कोटा में 10 रूटों में पूरा शहर कवर हो रहा था और लोगों को सिटी बसों से राहत मिल रही थी। आने वाला पूरा माह त्यौहारी सीजन है, नवरात्र, दशहरा, दीवाली सहित कई पर्व आने वाले हैं, ऐसे में बसों का संचालन बंद करने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा।