लंदन.
ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने संसद की कार्यवाही पांच सप्ताह के लिए स्थगित करने संबंधी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के निर्णय को गैरकानूनी करार दिया है। न्यायालय ने कहा कि ब्रेक्जिट की 31 अक्टूबर की समय सीमा के मद्देनजर सांसदों को उनके कर्तव्य से रोका जाना गलत है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद ब्रिटेन की महारानी से बात की है, लेकिन इस बातचीत का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया है। इस बीच बुधवार को न्यूयार्क से लंदन लौटे जॉनसन ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ 30 मिनट फोन पर चर्चा की।