संदेश न्यूज। कोटा.
जिला कलक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने बुधवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने उन्हें पदभार सौंपा। जिला कलक्टर कसेरा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्राथमिकताओं को तीन स्तरों पर विभाजित कर आम लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना एवं राहत प्रदान करना उनका उद्देश्य होगा। उन्होंने बताया कि त्वरित प्राथमिकता में अतिवृष्टि एवं जल भराव से प्रभावित नागरिकों को राहत एवं पुनर्वास कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा, साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार से अधिकतम लाभ उन्हें मिले ऐसा प्रयास होगा। विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेले को पूर्ण वैभव एवं ऐतिहासिकता के साथ सम्पन्न कराने के प्रयास होंगे। द्वितीय स्तर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों को पात्रता के अनुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिले के विकास कार्यों को गति देकर उन्हें गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता में कोटा की शैक्षणिक नगरी की पहचान को बनाए रखकर सरकार के दिशा निर्देशों की पालना कराना एवं तनावमुक्त होकर विद्यार्थी शिक्षा ले सकें यह सुनिश्चित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियों से चर्चा कर जिले में अतिवृष्टि एवं जल भराव से हुए नुकसान एवं प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति एवं प्रमुख विकास कार्यों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, सचिव नगर विकास न्यास भवानीसिंह पालावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश मील, ग्रामीण पारस जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी
उपस्थित रहे।