संदेश न्यूज। कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर तथा डिजाइन प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2020 के आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर बेहद नजदीक है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम समय की हड़बड़ी से बचें, क्योंकि हड़बड़ी में कोई त्रुटि होने पर ऑनलाइन आवेदन रद्द हो सकता है। कोटा के कोचिंग संस्थान कॅरियर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि कोचिंग विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में पात्रता प्रतिशत को लेकर काफी चिंतित एवं भ्रमित रहते हैं। विद्यार्थी स्पष्ट रुप से यह बात समझ लें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए न्यूनतम प्रतिशत सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। न्यूनतम प्रतिशत सीमा (पात्रता प्रतिशत) की बाध्यता आईआईटी, एनआईटी तथा सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश को लेकर है। ऐसे विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा-2019 में पात्रता प्रतिशत हासिल नहीं कर पाए, वे निश्चित तौर पर परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन करें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट के लिए बिना किसी विलंब शुल्क के आगामी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।
इंजीनियरिंग,आर्किटेक्ट तथा डिजाइन के
लिए अलग-अलग है बोर्ड पात्रता प्रतिशत
जेईई मेन-2020 के आधार पर इंजीनियरिंग,आर्किटेक्ट तथा डिजाइन पाठ्यक्रमों के लिए बोर्ड पात्रता प्रतिशत भिन्न-भिन्न हैं। देव शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग के लिए विद्यार्थी का 12वीं बोर्ड के पांच विषयों का एग्रीगेट प्रतिशत, सामान्य वर्ग/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम 75% तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 65% है। यदि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल है तो भी प्रवेश के लिए पात्र है। आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम की बात की जाए तो 12वीं बोर्ड में फिजिक्स,केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स इन तीनों विषयों में न्यूनतम 50% अंक तथा एग्रीगेट न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य है। डिजाइन पाठ्यक्रम के लिए तो 12 वीं बोर्ड में सिर्फ मैथमेटिक्स विषय का होना अनिवार्य है अन्य किसी विषय की कोई बाध्यता नहीं है। गणित विषय में न्यूनतम 50% अंक तथा एग्रीगेट 50% अंक डिजाइन पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक है। विद्यार्थी 30 सितंबर की अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें क्योंकि प्रतिशत पात्रता तो परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट के आधार पर भी प्राप्त की जा सकती है।
अधूरा ऑनलाइन आवेदन
हो जाएगा रद्द
देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में सामान्यत: फीस पेमेंट की प्रक्रिया के दौरान कुछ तकनीकी परेशानियां जरूर आती हैं। यह तकनीकी परेशानियां विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए सिरदर्द बन जाती हैं। जाने-अंजाने में विद्यार्थी तकनीकी जानकारी से अनभिज्ञ होने के कारण गलतियां कर बैठते हैं। फलस्वरूप ऑनलाइन आवेदन के रद्द होने का खतरा बढ़ जाता है। तकनीकी कारणों से विद्यार्थियों अथवा अभिभावकों के बैंक खाते से फीस राशि कट जाने के बावजूद भी फीस पेमेंट स्टेटस ‘ओके’ नहीं आता। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से आग्रह है कि वह दोबारा पेमेंट करें और फीस स्टेटस ‘ओके’ आने पर कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट ले लें। फीस पेमेंट ‘ओके’ न होने पर कन्फर्मेशन पेज प्रिंट ही नहीं होगा और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अधूरी रह जाएगी। यहां यह जानना महत्वपूर्ण है कि आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अधूरी रहने पर ऑनलाइन आवेदन बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाएगा।
मीडियम के चयन
में बरतें सावधानी
जेईई मेन-2020 का आयोजन हिंदी,अंग्रेजी एवं गुजराती माध्यम में किया जाएगा। विद्यार्थी को माध्यम का चयन ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही करना होगा। माध्यम चयन में परिवर्तन का मौका भी विद्यार्थी को नहीं दिया जाएगा। यदि विद्यार्थी गुजराती माध्यम का चयन करता है तो उसे परीक्षा केंद्र केवल गुजरात, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली में ही आवंटित किए जाएंगे। देश के अन्य स्थानों पर गुजराती माध्यम में परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच
मिलेगा गलती सुधारने का मौका
देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थी या अभिभावकों से संबंधित किसी सूचना में भूलवश कोई त्रुटि हो गई है तो विद्यार्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ‘विद्यार्थी सूचना’ आधारित त्रुटि होने पर सुधार के लिए 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में गलती सुधारी जा सकती है।
एक्टिव रखें रजिस्टड नंबर व मेलआईडी
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से आग्रह है कि आॅनलाइन आवेदन में दर्ज रजिस्टर्ड मेल आईडी तथा रजिस्टर्ड फोन नंबर का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें सदैव एक्टिव रखें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी सभी आवश्यक सूचनाएं रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ही जारी की जाएंगी। छोटी आवश्यक सूचनाओं के एसएमएस रजिस्टर्ड फोन नंबर पर जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के जरिए जारी किया गया कंप्यूटर जनित ‘एप्लीकेशन नंबर’ अति महत्वपूर्ण है। जनवरी के पश्चात अप्रैल में आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस की परीक्षा के लिए भी यही एप्लीकेशन नंबर जारी रहेगा।