नई दिल्ली. भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर भूटान के समीप योनपहुल्ला के समीप शुक्रवार को अपराह्न 1 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें भारतीय सेना और भूटान सेना के दोनों पायलट शहीद हो गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह हेलीकाप्टर अरुणाचल प्रदेश के खिरमू से नियमित उड़ान पर था और योंगफुल्ला की तरफ जा रहा था तथा कुछ समय बाद ही इसका रेडियो और विजुअल संपर्क नियंत्रण कक्ष से कट गया। हेलीकाप्टर के मलबे की तलाश कर ली गई और भारतीय वायु सेना तथा सेना के हेलीकाप्टरों की मदद से मिसामारी, गुवाहाटी और हाशिमारा में राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। इस हेलीकाप्टर को भारतीय और भूटानी सेना के पायलट चला रहे थे।