संदेश न्यूज। कोटा.
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने पद्भार सम्भालने के बाद गुरुवार को निगम के सफाई महकमे व निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और उनके अनुभागों के कार्यों, योजनाओं व उनकी प्रगति की जानकारी ली। आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी बब्बू गुप्ता व सतीश मीणा को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरीक्षण पूरी तरह किया जाए। सफाई कर्मियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति ली जाए। सफाई कार्यों में लगे सभी संसाधन नियमित रूप से समय पर संचालित हों। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व संग्रहित कचरे को ट्रांसफर स्टेशन पहुंचाने और वहां से ट्रेंचिंग ग्राउण्ड तक रोजाना पहुंचाएं। साथ ही कचरा पॉइंट से नियमित समय पर कचरा उठाकर उनकी सफाई कराएं। अनुभाग के अभियंताओं की बैठक लेते हुए अधीक्षण अभियंता प्रेमशंकर शर्मा को निर्देश दिए कि शहर में निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।
कर्मचारियों की उपस्थिति का किया निरीक्षण
आयुक्त मालावत ने सुबह 9.30 बजे कार्यालय iसमय प्रारम्भ होते ही नगर निगम प्रशासनिक भवन में संचालित प्रत्येक अनुभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपायुक्त कीर्ति राठौड भी उपस्थित थी। आयुक्त ने जो कर्मचारी अपनी सीट पर कार्य करते मिले, उनसे उनके कार्यों की जानकारी ली। अनुपस्थित कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे समय पर कार्यालय आएं व अपना कार्य तत्परता व कर्मठता से करें। लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।