संदेश न्यूज। डग.
झालावाड़ जिले के डग कस्बे में शनिवार को एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तीनों के शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि डग निवासी मनोज व्यास पुत्र सोहनलाल व्यास शनिवार अलसुबह अपने तीन साल के पुत्र व पांच साल की बेटी को लेकर घर से निकला और चौमहला रोड पर 132केवी जीएसएस के पास स्थित कुएं में दोनों बच्चों समेत कूद गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर डग के थानाधिकारी और गंगधार के पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन मौके पर पहुंचे। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में मनोज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने स्वयं को आर्थिक तंगी से परेशान होना बताया। उसने यह कदम उठाने के लिए खुद को दोषी ठहराया और कहा कि किसी और का इसमें कोई दोष नहीं है। बताया जा रहा है कि मनोज ने काफी कर्जा ले रखा था और उसे वह चुका नहीं पा रहा था। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।