संदेश न्यूज। कोटा.
नगर निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ व ममता तिवारी ने निगम के अग्निशमन अनुभाग की टीम के साथ शहर के कई कोचिंग स्थानों, हॉस्पिटल, मॉल व होटल के सुरक्षा इंतजामों का औचक निरीक्षण किया और उनके अग्निशमन उपकरणोें की जांच की। इनमें से अधिकांश के अग्निशम उपकरण खराब मिले। उपायुक्त राठौड़ ने बताया कि भारत विकास परिसर अस्पताल, मधुश्री होटल, मोशन क्लासेज के कोचिंग व हॉस्टल तथा पीवीआर मॉल के अधिकांश उपकरण अकार्यशील पाए गए। इस पर इन सभी संस्थानों को नोटिस जारी किए व तत्काल अग्निशमन यंत्रों को ठीक कराने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्तों के साथ दमकल अनुभाग के कार्यवाहक सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल सलाम, फॉयर मेन आफाक मोहम्मद, अब्दुल वहीद, अंशुमान हाड़ा आदि उपस्थित थे। नगर निगम फॉयर आॅफिसर देवेन्द्र गौतम ने बताया कि अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने भारत विकास परिषद व पीवीआर मॉल में मॉक ड्रिल कर संस्थानों के कर्मचारियों व उपस्थित अन्य लोगों को अचानक लगी आग को तत्काल बुझाने व आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के तरीकों को विस्तार से समझाया।