श्रीनगर.
जम्मू -कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के 56 वें दिन बाद भी कश्मीर घाटी में हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। इस बीच शहर में शनिवार शाम को कश्मीर और कई निचले क्षेत्रों में पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। पथराव में 10 से अधिक वाहन नष्ट हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाटी में कहीं भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध नहीं है लेकिन चार या अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने से रोेकने के लिए धारा 144 लागू है और इसे एहतियाती तौर पर लगाया गया है। घाटी में इस समय लैंडलाइन सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड और सभी सेलुलर कंपनियों की मोबाइल तथा इंटरनेट सेवाएं स्थगित हैं। ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के सभी गेट पांच अगस्त से बंद हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद के आसपास तथा बाजार में भारी संंख्या में अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं। यह क्षेत्र मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माना जाता है।