संदेश न्यूज। कोटा.
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। दिलावर अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अस्पताल में फैली गंदगी को साफ करने में जुट गए। विधायक और कार्यकर्ताओं को यंू अचानक अस्पताल में सफाई करता देख वहां मौजूद लोग व दुकानदार हैरान रह गए। दिलावर ने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर पूरे बाहर परिसर में प्लास्टिक के कचरे, खाने के दोने, पत्तल, दवाईयों के रेपर व अन्य कचरें को इकठ्ठा किया तथा डम्पिंग यार्ड पहुंचाया। लगभग एक ट्रोली कचरा अस्पताल परिसर से निकला ट्रोली में भरकर भेजा गया। अस्पताल परिसर की सफाई के बाद दिलावर ने वहां स्थिति चाय नाश्ते की थडियां, दवाई की दुकान वालों व अन्य व्यवसायियों से कचरा न फैलाने की अपील की। दिलावर ने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया है कि हर माह की 3 तारीख को विधायक की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज व एमबीएस के स्वच्छता से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक होगी, ताकि दोनों अस्पतालों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रभावी उपाय किए जा सकें।