संदेश न्यूज। कोटा.
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से अग्रसेन जयन्ती रविवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर रविवार को दोपहर 2 बजे गीता भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो गीता भवन से शुरू होकर सब्जीमण्डी, रामपुरा, खाईरोड, नयापुरा होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी। शोभायात्रा में 18 राजकुमार घोड़े पर सवार होकर चलेंगे। वहीं बग्घी में सवार महाराजा अग्रसेन, माता माधवी तथा बाबा खाटूश्याम समेत 6 झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। शोभायात्रा में 3 बैंड मधुर स्वरलहरियां बिखेरेंगे। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन चांदी की पालकी में सवार होकर चलेंगे। सब्जीमंडी में 21 किलो का केक तथा प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा। शोभायात्रा मार्ग में 21 स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं। पूरे मार्ग में ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा होगी। इसके बाद शाम 6 बजे शोभायात्रा स्टेडियम पहुचेंगी। जहां पर संस्थाओं व भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष संजय मित्तल व सचिव शैलेश गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती की शोभायात्रा में 101 चांदी के सिक्के लक्की ड्रा द्वारा निशुल्क बांटे जाएंगे।
सेल्फी विद शोभायात्रा : अग्रसेन युवा समिति द्वारा अग्रबंधुओं के लिए सेल्फी विद शोभायात्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा के दौरान सेल्फी लेकर संस्था को भेजने वाले लोगों में से श्रेष्ठ 18 सेल्फी विजेताओं को जयंती वाले दिन ही स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया जाएगा।
अस्पताल में फल बांटे: अग्रवाल सेवा उत्थान समिति द्वारा अग्र सप्ताह के तहत शनिवार को एमबीएस अस्पताल में मरीजों को फल व दूध वितरित किया गया। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि सबसे पहले मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने अग्रसेन चौराहे पर महाराजा श्री अग्रसेन को माल्यार्पण किया। उन्होंने अग्रसेन जयन्ती की बधाई दी और कहा कि अग्रवाल समाज गरीबों की मदद में हमेशा आगे रहता है। इसके बाद अस्पताल में जाकर मरीजों को फल व दूध वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल, सचिव किरण गोयल, संजय गोयल, सुरेश बंसल, गजानन्द सिंघल, केके गुप्ता, शोभा गर्ग, जितेंद्र गोयल, नवीन अग्रवाल, मुकेश गोयल, मनोज गुप्ता, अनिता अग्रवाल, सुरेश सिंघल, आशा गोयल उपस्थित थे।
501 दीपों से हुई महाआरती : कोटा ड्रामा आॅफ स्कूल द्वारा अग्रसेन चौराहे पर नाट्य मंचन की प्रस्तुति दी गई, जिसमें बच्चों को मोबाइल से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन की 501 दीपों से महाआरती की गई। कार्यक्रम में केईडीएल के सीओओ मुकेश गर्ग, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सचिव पीपी गुप्ता, अग्रसेन युवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, सचिव परेश गुप्ता, लोकमणि गुप्ता, संजय गोयल, जगदीश जिन्दल आदि अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
भामाशाह सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित : अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रवाल समाज सेवा संस्था द्वारा झालावाड़ रोड स्थित समाज भवन में भव्य सांस्कृतिक संध्या, प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के 15 भामाशाह एवं 37 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसके गर्ग, जीडी गोयल व टीकम गोयल अतिथि थे। डॉ. गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन कर्मयोगी और लोकनायक थे। समाज की भावी योजनाओं के बारें में बताते हुए अध्यक्ष रमेश चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मदन मोहन मालवीय जगपुरा में संस्था द्वारा नवनिर्मित भवन के लिए योजना को मूर्तरूप दिया जा चुका है। पूर्व संध्या पर समाज की महिलाओं,बालिकाओं व युवा मंच ने मिलकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
महाराज अग्रसेन व माता माधवी के पोस्टर का विमोचन : अग्रवाल सेवा योजना के तत्वावधान में तलवंडी में महापौर महेश विजय द्वारा महाराज अग्रसेन व माता माधवी के संयुक्त चित्र का विमोचन किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल मित्तल, डॉ. लोकमणी गुप्ता व केशव मित्तल, कोमल गुप्ता, मदन मोहन, डॉ. जगदीश शर्मा व रमेश विजय मौजूद रहे।