संदेश न्यूज। कोटा.
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की शुरूआत खुद से की है और संकल्प लिया कि जब तक रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त नहीं हो जाता वे एक समय ही भोजन करेंगे। यही नहीं, उन्होंने एक दिन गलती से डिस्पोजल गिलास में पानी पी लिया तो वे इतने व्यथित हो गए कि जिला कलक्टर ओपी कसेरा के पास स्वयं पर 5 हजार रुपए जुर्माना कराने पहुंच गए। हालांकि जिला कलक्टर ने इस तरह का कोई प्रावधान नहीं होने की बात कहते हुए जुर्माना लेने से इनकार कर दिया। विधायक दिलावर ने ये 5 हजार रुपए किसी निर्धन या जरुरतमंद को देने का निर्णय लिया है। रामगंजमंडी विधायक दिलावर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन व प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए 2 अक्टूबर से 60 दिवसीय सेवा संकल्प पदयात्रा निकालेंगे। इस दौरान लोगों से प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की अपील की जाएगी। इसके साथ सफाई व अन्य समस्याओं के समाधान पर भी फोकस किया जाएगा। दिलावर ने कहा कि पदयात्रा में किसी भी दिन भोजन, नाश्ता, पानी व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। इस पदयात्रा में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र शेखावत, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता आएंगे।
प्रतिदिन 15 किलोमीटर चलेंगे पैदल
दिलावर ने बताया कि ये पदयात्रा 60 दिन की होगी, जिसमें करीब 840 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों की समस्या को दूर किया जाएगा। वे प्रतिदिन करीब 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे और 201 गांवों व कस्बों में जाएंगे।
पदयात्रा के दौरान होंगे ये काम
* विभिन्न इलाकों में पौधे लगाए जाएंगे।
* प्रत्येक गांव या शहर में पांच सफाई कर्मचारियों का सम्मान होगा।
* बिजली की समस्या व कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा, सड़क, वृद्धावस्था पेंशन, राजस्व प्रकरण का समाधान।
* प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचितों तैयार करना।
* पालनहार योजना में लोगों को लाभ पहुंचाना
* इन कार्यों के लिए पांच ई-मित्र संचालकों की टीम चलेगी साथ।