संदेश न्यूज। कोटा.
ढोल की थाप पर नाचते गाते माता के भक्त, जय माता दी के जयघोष के साथ नवरात्र पर माता की प्रतिमाओं को कई मंदिर व चौराहों व सामाजिक संस्थाओं के अनेक स्थानों पर विराजमान किया गया। इसके साथ ही घर-घर में घट स्थापना कर माता की आरती उतारी गई, पूजन किया गया और प्रसाद वितरण हुआ। रविवार को कोटा शहर में नवरात्र की धूम रही, मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर माता को श्रृंगारित किया गया। 16 श्रृंगार, लाल चूनरी ओढ़ाकर उन्हें भोग लगाया गया। डाढ़ देवी, कुन्हाड़ी बीजासन माता, आशापुरा माता, ज्योति मंदिर, जगतमाता मंदिर सहित कई जगह माता का विशेष पूजन हुआ। नौ दिनों तक माता का गुणगान होगा, भण्डारे, जागरण, माता की चौकी डांडिया व गरबे की धूम रहेगी। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। माता के भक्तों ने व्रत उपवास कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
घट स्थापना कर की मां दुर्गा की आराधना
बजाज खाना स्थित मां शिला देवी परिसर में आज शारदीय नवरात्र स्थापना के अवसर पर घट स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की गई। मंदिर सह संचालक अमित सूद ने बताया कि करीब 35 सालों से हर वर्ष दोनों नवरात्रा में घट स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना अनवरत की जा रही हैं। इस शुभ अवसर पर 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की जाती है।
विक्रम चौक पर मां भगवती की प्रतिमा स्थापित
विक्रम चौक लाडपुरा नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर 8 दिवसीय मां भगवती के भव्य जागरण उत्सव का आगाज रविवार का नवरात्र के शुभारम्भ व मां भगवती की प्रतिमा स्थापना से हो गया। मण्डल के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि रविवार को दोपहर मूर्ति स्थापना पूर्ण विधि विधान से की गई। रामपुरा के पुलिस वृत्त निरीक्षक प्रवीण व्यास मुख्य अतिथि रहे। शाम को आरती में भी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
शोभायात्रा में गूंजे जयकारे, बालयोगी महाराज की कथा प्रारंभ
कर्ष्णि संन्त बालयोगी महाराज की रामकथा रविवार को दण्डवीर हनुमान मंदिर महावीर नगर तृतीय पर प्रारंभ हुई। इससे पहले मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। मार्ग में विभिन्न स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां शाभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओंने सिर पर कलश ले रखे थे। बैण्ड की धुन पर महिलाएं नाचते हुए चल रही थीं। पहले दिन कथा में भगवान शिव और पार्वती के कथानक का वर्णन किया। इस अवसर पर महापौर महेश विजय, प्रवक्ता लीलाधर मेहता, विमलेश मेहता, मंजू गर्ग, रामलाल मीणा समेत अन्य लोगों ने आरती की।