नई दिल्ली.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में बाढ़ की बेकाबू हो रही स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकतार्ओं से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तत्काल जुटने को कहा है। गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया ‘बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई लोगों की मौत के समाचार हैं। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और कांग्रेस कार्यकतार्ओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं।’ इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां बिहार की बाढ़ की स्थिति पर संवाददाताओं के प्रश्न पर कहा, ‘पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाली राज्य सरकार के ‘सुशासन बाबू’ इस स्थिति से कैसे निपटते हैं ,यह देखना होगा।’ कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा ‘बिहार सहित देश के कई हिस्से भारी बरिश के कारण जलमग्न हो गए हैं। सम्बंधित सरकारों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करके जनता को राहत प्रदान करने की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी और कार्यकतार्ओं की संवेदना एवं सहयोग इस समय बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ है।’