जैसलमेर. जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवान राजेंद्र सिंह भाटी (27) का सोमवार को जैसलमेर जिले में उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राष्ट्रीय राइफल के नायक शहीद राजेंद्र को उनके 2 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र ने मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर सुबह उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचा। जैसलमेर वायुसेना से पार्थिव शरीर के गांव के लिए रवाना होने पर शहर में शहीद के सम्मान में हजारों लोगों ने सड़क के दोनों किनारों खड़े होकर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर के मोहनगढ़ पहुंचने पर हजारों लोगों ने शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगे में लिपटे राजेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को जब उनके घर के आंगन में उतारा तो हर आंख में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मातमी धुनों ने माहौल को मार्मिक और गमगीन कर दिया और उन्हें अंतिम विदाई देने जन सैलाब उमड़ पड़ा।