संदेश न्यूज। कोटा.
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में भले ही स्टूडेंट्स नदारद रहते हों, कक्षा-कक्षों में सन्नाटा पसरा रहता हो लेकिन फिर भी सरकार की हिम्मत की दाद देनी होगी, बच्चे आए नहीं आएं लेकिन आयुक्तालय अभिभावकों को बुलाने जा रहा है। स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेजों में भी महीने में एक बार स्टूडेंट-पेरेन्ट्स मीटिंग आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में अभिभावकों को कॉलेज बुलाने के लिए पीले चावल देने से लेकर समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित करवाने तक का प्रावधान रखा गया है। हालांकि इस कार्यक्रम का नाम बदल दिया गया है। इसे पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग नहीं कहते हुए, कम्यूनिटी कनेक्ट कार्यक्रम कहा गया है, जिसे संवाद संगम के नाम से आयोजित किया जाना है। आयुक्तालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि माह में एक बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, इसके लिए फरवरी तक की तिथियां भी जारी कर दी गई है। पहला कार्यक्रम 12 अक्टूबर को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
संवाद संगम के उद्देश्य
* अभिभावकों को स्टूडेंट्स की शिक्षा एवं भविष्य की चिंता में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने की कोशिश करेंगे।
* महाविद्यालय विकास में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे।
* संस्थाओें की सामाजिक विकास में भूमिका को प्रोत्साहित करेंगे।
* महाविद्यालय एवं समुदाय में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास।
* विद्यार्थियों में शैक्षणिक दक्षता एवं रोजगारपरक कौशल क्षमता विकास में सामाजिक पर्यवेक्षण के माध्यम से उत्कृष्टता अभिवृद्धि सुनिश्चित करना।
पीले चावल बांटो
राजकीय महाविद्यालयों में गुणात्मक अभिवृद्धि को सशक्त बनाने और विद्यार्थियों के भविष्य के बारे में उनके अभिभावकों की चिंता को देखते हुए 27 सितंबर को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के विशिष्ट शासन सचिव प्रदीप कुमार बोरड़ ने ये निर्देश जारी किए। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी की। जिसमें अभिभावकों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटने, हस्तलिखित आमंत्रण पत्र भेजने, समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित करने, नोटिस बोर्ड पर सूचना लगवाने, अभिभावकों को मोबाइल पर सूचना देकर तथा फ्लेक्स या बैनर लगाकर कार्यक्रम का प्रचार करने को कहा गया है।
प्राचार्यों के लिए गाइड लाइन
ल्ल सभी राजकीय कॉलेजों के विद्यार्थियों के अभिभावकों के संस्था के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित किया जाए।
ल्ल अभिभावकों के साथ प्रत्येक माह में एक दिन ‘संवाद संगम’ कार्यक्रम आयोजित होगा।
ल्ल संवाद संगम में विद्यार्थियों की गतिविधियों की जानकारी दी जाए।
ल्ल पेरेंटस- मीटिंग की प्रोसेंडिंग तैयार होगी।
ल्ल मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारियों को भी बुलाएं
पैरेंट्स मीटिंग की तिथियां
12 अक्टूबर 2019
19 नवंबर 2019
21 दिसंबर 2019
25 जनवरी 2020
15 फरवरी 2020