पंचकूला.
तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स और लगातार दो बार के रनर अप गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स का प्रो कबड्डी लीग के सीजन-7 में सफर समाप्त हो गया है। पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन के मैच नंबर 116 में सोमवार को यू मुम्बा ने तमिल थलाइवाज को 36-32 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुम्बा की उम्मीद जहां प्लेआॅफ के लिए बढ़ गईं, तो तमिल की हार ने तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स और लगातार दो बार के रनर अप गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स का सफर सीजन-7 में खत्म कर दिया है। मुम्बा की इस जीत के हीरो एक बार फिर अभिषेक सिंह रहे जिन्होंने सुपर-10 के साथ 10 रेड प्वाइंट्स लिए। मुम्बा के कप्तान फजल अत्राचली ने भी 3 टैकल प्वाइंट्स लिए। तमिल की ओर से वी अजीत कुमार ने सुपर-10 के साथ 16 रेड प्वाइंट्स लिए, तो एम अभिषेक ने 3 टैकल प्वाइंट्स किए। तमिल के लिए राहुल चौधरी का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन जारी रह, उन्होंने 15 रेड में सिर्फ़ 1 अंक हासिल किया। पहले हाफ में उम्मीद के ठीक उलट शुरूआत हुई औज जिस मुकाबले को एकतरफा माना जा रहा था, वहां तमिल थलाइवाज ने यू मुम्बा पर बढ़त बना ली थी। एक समय तो मुम्बा को आॅलआउट करने के करीब आ गए थे तमिल, लेकिन राहुल चौधरी का लॉबी में जाना मुम्बा को मैच में वापस ले आ आया था। राहुल चौधरी ने पहले हाफ तक 9 रेड की जिसमें उन्हें सिर्फ़ एक अंक ही मिला, ये उनके खराब फॉर्म को दशार्ने के लिए काफी है। तमिल की ओर से डिफेंस में एम अभिषेक अच्छा कर रहे थे और 3 टैकल प्वाइंट्स ले चुके थे। मुम्बा की ओर से हाफ टाइम तक अभिषेक सिंह ने 5 रेड प्वाइंट्स ले लिया था। पहले हाफ के बाद मुम्बा वापसी करते हुए 15-11 से बढ़त बना चुका था।