सन सल्वाडोर.
अल सल्वाडोर में पैसे लेकर 48 लोगों की हत्या करने के मामले में पुलिसकर्मियों सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियोजक राउल मेलरा ने कहा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। किसी भी तरह का हमला अपराध है। मेलरा के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में चार सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मी और 14 एजेंट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी एक आपराधिक नेटवर्क के सदस्य थे, जिसने पैसा लेकर 48 लोगों की हत्या की थी। अपराधियों ने पुलिस तलाशी आदेश के सहारे पीड़ितों को घर से उठाया और उनकी हत्या कर दी।