संदेश न्यूज। कोटा.
भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात के मास्टर मांइड बजरंग बोहरा को सोमवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 2 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। भीमगंजमंडी थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। रिमांड के दौरान घटना के मास्टर माइंड बजरंग बोहरा द्वारा उक्त घटना करने के लिए शूटर मोहित खटीक को 5 लाख की सुपारी देने के तथ्य भी सामने आए हैं तथा अनुसंधान से पाया गया है कि 24 सितंबर को घटना करने से पूर्व आरोपी मोहित खटीक, विक्की उर्फ विक्रम सिंह व मुन्ना खां, बजरंग बोहरा के फार्म हाउस नयानोहरा में इकठ्ठा हुए थे तथा वहां से ग्राम पाचड़ की झोपड़िया थाना सीमलिया से ही अर्जुन का पीछा करते हुए स्टेशन रोड पर घटना स्थल पहुंचे थे। गिरफ्तार आरोपी बोहरा ने पुलिस को बताया कि गुमानपुरा के हिस्ट्रीशीटर मोहित खटीक घटना से पूर्व एवं घटना के बाद भी उसके सम्पर्क में था। खटीक ने बोहरा को गोली मारने के बाद फोन कर बताया था कि उसने गोली मार दी है। इसके तथ्य भी सामने आए हैं। गिरफ्तार आरोपी बजरंग बोहरा व मोहित खटीक पूर्व में दुष्कर्म के प्रकरण में साथ-साथ गिरफ्तार होकर लंबे समय तक जेल में रहे थे, तभी से उन्होंने बदला लेना ठान लिया था। पुलिस अब गिरफ्तार बोहरा से फरार आरोपी मोहित खटीक, विक्की उर्फ विक्रम सिंह, मुन्ना के ठिकानों के बाारे में जानकारी जुटा रही है।
पर्स व मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार
कोटा. भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में एक राहगीर महिला का पर्स व मोबाइल छीन कर भागने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भीमगजमंडी थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि इलाके में एक महिला अपने पति के साथ गुरुद्वारा रोड बजाज बेकरी के पास बच्चे को जूते दिलाने ले जा रही थी, तभी मेन बाजार की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए। जिसमें पीछे बैठे लड़के ने महिला का पर्स व मोबाइल छीना तथा भाग गए। जिस पर लूट का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सोहनलाल पुत्र रतनलाल 21 वर्ष निवासी नंदाजी की बाड़ी खेड़ली फाटक को मनोज टॉकीज से आगे मेन रोड से नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। जिस मोटरसाइकिल का उपयोग वारदात में किया गया वह चोरी की होना पाया गया। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।