संदेश न्यूज। कोटा.
राजीव गांधी स्टडी सर्किल एवं गे्रस एज्यूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं रुक्टा द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्किल के जिला समन्वयक डॉ. अनुज विलियम्यस ने बताया कि इस संगोष्ठी का विषय कौमी एकता एवं समाज में गांधी के सिद्धान्त था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ वाराणसी के आचार्य एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. सतीशराय थे। उन्होंने कहा कि धर्म जोड़ता है, लेकिन धर्म की राजनीति तोड़ती है। वहीं साम्प्रदायिकता को जन्म देती है। गांधी धर्मनिष्ठ थे और धर्म को जीते थे और धर्म को उसके नैतिक मूल्यों एवं सच्ची आध्यात्मिक चेतना के साथ जीने की प्रेरणा के प्रतीक थे, वे धर्म की राजनीति नहीं करते थे। कार्यक्रम सहायक निदेशक डॉ. केएम गवेन्द्रा ने कहा कि गांधी के सिद्धान्तों की वजह से दूसरे देश हम पर गर्व करते हंै। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता सभी धर्मगुरू थे। शहरकाजी अनवार अहमद ने कहा कि इंसान जन्म से अच्छा बुरा नहीं होता, वो कर्म के हिसाब से अच्छा बुरा बनता है। इंसान को कोई भी कर्म करने से पहले अपनी आत्मा से पूछना चाहिए। ईसाई समाज के धर्मगुरू फादर चन्दन चंद्रा ने कहा कि ईसा मसीह की 10 आज्ञाओं में से एक आज्ञा थी, सबसे एवं अपने पड़ौसी से प्रेम करो। साध्वी हेमा सरस्वती ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम एवं सकारात्मक सोच पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक उदबोधन दिया। सिख धर्म प्रवक्ता ज्ञानी गुरनाम सिंह अम्बालवी ने कहा कि सभी मानव एक है और ओम के पहले एक लगाकर ओमकार लगा और सब धर्मों के लोग एक साथ जुड़ जाएं तो देश स्वत: एक हो जाए। संगोष्ठी के दौरान राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रुपवती पिपल, रूक्टा से धर्मसिंह मीणा, मल्लूराम मीणा, स्काउट गाइड के सचिव यज्ञदत्त हाड़ा एवं महाविद्यालय संकाय सदस्य डॉ. शम्मी खण्डेलवाल, प्रेरणा शर्मा, सपना कोतरा, डॉ. मीनाक्षी यादव आदि मौजूद थे।
मेले में आज से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध
संदेश न्यूज। कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला आयोजन में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती से पॉलीथिन इस्तेमाल पर पूरी तरह सख्ती के साथ प्रतिबंध रहेगा। मेले के दुकानदारों अथवा ग्राहक कोई भी पॉलीथिन में सामान विक्रय अथवा खरीद नहीं कर सकेगा। उपायुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि पॉलीथिन का मेले में प्रयोग ना हो, इसकी सख्त निगरानी की निगम प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। पॉलीथिन उपयोग करते पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा। कपडे के थेले व्यापारी व मेलार्थियों को आसानी से उपलब्ध कराने के प्रबंध भी जन सहयोग से निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे है। उपायुक्त ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कपडे के थैलों के स्टॉल लगाएंगी व मेले के दुकानदारों तथा मेलार्थियों को उपलब्ध कराएगी। वहीं निगम की ओर से करीब 10 हजार कपड़े के थेले बनवाकर मंगवाए है। जिनको सार्वजनिक स्थलों पर वितरण किया जा रहा है।
पूर्व महापौर के नेतृत्व में कपड़े के थैले बांटे
वहीं इधर पूर्व महापौर डॉ. रत्ना जैन के नेतृत्व में रत्ना नर्सिंग होम के डॉक्टरों, मरीजों के परिजनों और स्टाफ कर्मचारियों ने करीब 500 कपड़े के थेले राह चलते लोगों, दुकानों और बैंक के बाहर वितरण किया। वहीं उपमहापौर सुनिता व्यास ने गोदावरी धाम के बाहर मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोगों को 150 थैले वितरित किए। इस दौरान उनके साथ पार्षद महेश गौतम लल्ली, रेखा जैन, मीना प्रजापति, पारस कंवर, अनिता चौहान, दीक्षा शर्मा, गायत्री शर्मा आदि उपस्थित थे।
बापू को करेंगे याद, कई कार्यक्रम होंगे
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बुधवार को शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया जाएगा। कहीं रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा तो कहीं संगोष्ठी होगी। स्वच्छता रैलियां निकाली जाएगी, श्रमदान होगा। कहीं कीर्तन तो कहीं व्याख्यान आयोजित होंगे। कोटा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों समेत कुल 24 स्थानों पर सुबह 9.30 से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। हाड़ौती क्लब कोटा की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। हाड़ौती क्लब सचिव पीपी गुप्ता ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष प्रकाश जैन दीपपुरा की अगुवाई में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कल्पना चांवला सर्किल से सुबह 7.30 बजे की जाएगी। अभियान के दौरान ही आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोटा द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप आॅफ एजुकेशन इंस्टीट्यूटशन, कोटा के सहयोग से महावीर नगर स्थित एलबीएस कैंपस में सर्व धर्म प्रार्थना सभा तथा प्लास्टिक ना-बाबा-ना अभियान आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद एक जन जागरुकता रैली का आयोजन भी होगा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में गांधीवादी, चिंतक-विचारक और लेखक प्रो. सतीशकुमार राय का व्याख्यान होगा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से महात्मा गांधी की प्रतिमा रामपुरा कोटा में पुष्पांजलि व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता जगदीश ठाडा करेंगे।
रक्तदान शिविर
जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पुलिस विभाग, निजी मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयाजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ओमप्रकाश कसेरा राजकीय जेडीबी कन्या महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। सभी शिविरों में कुल 5 हजार यूनिट रक्त संग्रहण के लिए रजिस्ट्रशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे। रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्लड ग्रुप भी लिया जाकर डाटा संधारण किया जाएगा। सभी जिलों में मास्टर डाटा आॅफ ब्लड डोनर बनाया जाएगा। जिले में विभिन्न स्थानों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन स्थलों में पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, पुलिस लाइन जिला कोटा ग्रामीण, श्रीराम मन्दिर पुलिस लाइन, पॉलोटेक्निक कॉलेज कोटा, नर्सिंग कॉलेज, आरएसी बटालियन, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कॉमर्स कॉलेज, जेडीबी गर्ल्स कॉलेज, विठ्ठल नाथ संस्कृत कॉलेज, आरटीयू, राजकीय महाविद्यालय रामगंजमण्डी, राजकीय महाविद्यालय सांगोद, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर, मोड़क, रामंगजमण्डी, चेचट, सांगोद, सुकेत, पीएचसी कुन्दनपुर, टाटा मोटर्स, आरकेडिया स्कूल तथा श्री महर्षि गौतम सामुदायिक भवन घटोत्कच सर्किल कोटा व एनसीसी शामिल हैं। सर्वधर्म प्रार्थना सभा आज: राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा में किया जाएगा।