संदेश न्यूज। कोटा.
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के अभियान के शुभारंभ के संबंध जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पुरोहित ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु जनसामान्य को जागरूक करें, विद्यालयों की कैंटीन व परिसर में किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं किया जावे। इस अवसर पर समर्पण बहुउद्देषीय विकास समिति, कोटा द्वारा तैयार ‘प्लास्टिक को ना, पर्यावरण को हां’ पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर आर डी मीणा, महिला एवं बाल विभाग अधिकारी कृष्णा शुक्ला, उपायुक्त ममता तिवारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक मित्तल, समाजसेवी यज्ञदत्त हाड़ा मौजूद थे।
नगर निगम को सौंपा थैलों के लिए 200 मीटर कपड़ा
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने एवं दशहरे मेले को प्लास्टिक की थैलियों से मुक्त करने के नगर निगम के अभियान में रोटरी क्लब कोटा ने भी सहभागिता दर्ज की। क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा द्वारा दशहरे मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के नगर निगम के अभियान में जुड़कर कोटा की उपमहापौर सुनीता व्यास के कार्यालय जाकर 200 मीटर कपड़ा थैले सिलने के लिए उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञा मेहता, मुकेश व्यास, लक्ष्मण सिंह खींची, सुरेश गहलोत, क्रांति जैन, गरीमा, रजनी मित्तल आदि उपस्थित थे।