संदेश न्यूज। कोटा.
सर पदमपत सिंघानिया स्कूल, कोटा ने एक बार फिर कोटा नगरी में शैक्षणिक स्तर पर लगातार छठे वर्ष शहर के सर्वश्रेष्ठ को-एड-डे स्कूल होने का पुरस्कार प्राप्त कर शिक्षा जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। एज्यूकेशन वर्ल्ड ह्यूमन डवलपमेंट पत्रिका द्वारा सर्वे के अनुसार सर पदमपत सिंघानिया स्कूल ने राजस्थान राज्य में 20,229 स्कूलों में से 9वीं रैंक प्राप्त की और शिक्षा विश्व भारत स्कूल रैकिंग 2019-20 के अनुसार को-एड-डे स्कूल श्रेणी के तहत कोटा सिटी में लगातार छठे वर्ष भी प्रथम रैंक प्राप्त की। इंडिया स्कूल रैकिंग अवार्ड 2019-20 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया, जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार को सर्वोत्कृष्ट को-एड-डे स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया। वर्ष 2014 से निरन्तर यह पुरस्कार विद्यालय द्वारा प्राप्त किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि एज्यूकेशन वर्ल्ड ह्यूमन डवलपमेंट पत्रिका एशिया की पहली शैक्षिक समाचार एवं शैक्षिक विश्लेषण करने वाली मासिक पत्रिका है। जिसमें देश के शिक्षाविदों द्वारा विश्लेषण के आधार पर आकंलन किया जाता है।विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की संस्थापक मनोरमा सिंघानिया, उपसंस्थापक अभिषेक सिंघानिया, वर्षा सिंघानिया, निदेशक एनपी अग्रवाल एवं पारथुकारी, प्राचार्य प्रवीण कुमार, उप प्राचार्य अंजली चौधरी ने शाला परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी।