इंदौर. केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका में जाकर ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ कहने को अनुचित बताया है। थरूर ने गुरुवार को एक निजी स्कूल के कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी भी विदेशी नेता के चुनाव प्रचार अभियान में किसी अन्य देश के नेता का शामिल होना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कल को हमारे देश के चुनाव में आकर कोई विदेशी नेता किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार करे, तब भी यह अनुचित ही होगा। पूर्व राजनयिक थरूर ने कहा कि किसी भी देश का चुनाव उस देश के आंतरिक लोकतंत्र का विषय है। किसी भी देश का लोकतंत्र उस देश के नागरिकों से मिलकर बनता है।