सीसवाली. थाना क्षेत्र के बालदडा गांव निवासी एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी । थानाधिकारी रतन सिंह भाटी ने बताया कि आजाद पुत्र इंसाफ अली (16) वर्ष बुधवार शाम को बकरी चराने गया था । प्यास लगने पर नदी में पानी पीने गया था उस समय या तो पेर फिसल गया होगा । गुरुवार को नदी में लाश होने की सूचना मिली जिस पर मय स्टाफ के पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीसवाली अस्पताल लाया गया जहाँ मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुर्पद कर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की ।