श्रीगंगानगर. पबजी गेम के कारण अवसाद में आए पंजाब के एक युवक का शव श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में गंगनहर से बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पंजाब के फाजिल्का जिले में कुलगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बजीदपुरा का निवासी राजनप्रीत सिंह (18) 28 सितम्बर से लापता था, तभी से उसके परिजन उसे तलाश कर रहे थे। उसके गांव के पास से गंगनहर निकलती है। उसके परिजनों को राजनप्रीत के गंगनहर में कूदने की आशंका थी। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह बजीदपुरा के परमजीतसिंह ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसका पुत्र राजनप्रीत पबजी गेम के कारण अवसाद में आ गया। उसे यह गेम खेलने की बुरी लत लग गई थी। पुलिस के अनुसार परिजनों ने यह लत छुड़वाने के लिए राजनप्रीत को समझाया बुझाया। राजनप्रीत से उसका मोबाइल फोन ले लिया गया था। इस कारण वह और भी ज्यादा परेशान रहने लगा।