नई दिल्ली. फ्रांस से खरीदा जा रहा राफेल लड़ाकू विमान भले ही अगले सप्ताह भारत को मिल जाएगा लेकिन यह अगले वर्ष मई में ही भारतीय आकाश में उडान भरेगा। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले सप्ताह फ्रांस जा रहे हैं। फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट की ओर से 8 अक्टूबर को वहां उन्हें पहला राफेल विमान विधिवत तौर पर सौंपा जाएगा। वायु सेना की तकनीकी टीम पिछले महीने से ही वहां मौजूद है और वह विमान के सौंपे जाने से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह 8 अक्टूबर को ही फ्रांस में राफेल विमान में उड़ान भरेंगे। वह फ्रांस के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए वहां के रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होंगे।