संदेश न्यूज। बकानी.
भारतीय किसान संघ की बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान द्वारा की गई। बैठक में काफी किसान उपस्थित थे। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्या पर चर्चा की। जिसमें अधिक बारिश के कारण फसल खराबे का मुआवजा शीघ्र दिलवाने, सभी किसानों के बिजली के बिल माफ करने, सहकारी, समिति से वंचित सदस्यों को जोड़कर ऋण देने, फसलों की बीमा क्लेम की राशि शीघ्र देने की मांग रखी गई। किसानों ने कहा की समस्त पटवारियों को हल्कों मे भेजकर फसलों के खराबे का सही सर्वे कराया जाए। सभी बैंकों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ होना चाहिए। अभी तक पटवार मण्डलों की गिरदावरी नहीं की। किसानों की फसल की समय पर रोप कटिंग भी नहीं हो रही। 80 से 90 प्रतिशत फसलें खराब हो चुकी है। गौण मण्डी में किसानों के जिंसों के लिए टीन, शेड लगाया जाए। काफी संख्या में किसान रैली में शामिल हुए। तहसील भवन के मुख्य गेट पर ताला नही खुलने पर किसान धरने पर बैठ गए। ताला खुलने पर किसान संघ के पदाधिकारियों ने तहसीलदार मदनगोपाल शर्मा को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, मनोहरसिंह राठौड़, महामंत्री राधेश्याम गुर्जर, किशन पाटीदार, सम्पत गुर्जर, नानूराम लोधा, किशन भील, रामलाल, बालूसिंह, भारत बना, रोशन, पदम पारेता, राधेश्याम, गोकुल दांगी, शिवनारायण, बलभ दांगी, दयावसिंह, मांगीलाल उपस्थित थे।
कोटा कलेक्ट्री पर धरना आज
संदेश न्यूज। सुल्तानपुर. गत दिनों हुई अतिवृष्टि व बाढ़ से किसानों को काफी नुकसान हुआ है जिसको लेकर किसान अब धरने प्रदर्शन के माध्यम से मुआवजे की मांग पर उतारू हो गए हैं। सरकार द्वारा गंभीरता नहीं बरती जा रही है। भारतीय किसान संघ तहसील सुल्तानपुर के प्रचार प्रमुख पवन शर्मा ने बताया की भारतीय किसान संघ का शुक्रवार को कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन कर किसानों कि मांगों को मनवाने कि लिए प्रयासरत रहेगा। कार्यक्रम को लेकर जिला उपाध्यक्ष मुकुट नागर के नेतृत्व में सुरेला, प्रेमपुरा, सारोला, बम्बोरी, गड़ेपान, सीमलिया, भोरां, खेडली महादीप, देवपुरा, दीगोद, नयागांव, अहिरान समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया। मौके पर दीगोद तहसील अध्यक्ष कजोड़मल, युवा प्रमुख जुगराज मीणा, बिरधीलाल नागर मौजूद थे।