उदयपुर. जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि देवरे में गरबा नृत्य के दौरान पहाड़ी का मलबा गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई तथा 4 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मांड़वा गांव में नाहर माताजी के स्थान पर रात्रि में गरबा देखने एकत्रित लोगों पर पहाड़ी से चट्टाने एवं मलबा गिर गया। मलबे के नीचे दबने से नर्बदा मीणा (13) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गीता मीणा (12) को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।