संदेश न्यूज। कोटा.
राजस्थान के गांधी कहलाने वाले अशोक गहलोत लोकसभा में अपने बेटे को भी हार से नहीं बचा पाए और बौखलाहट में है। इस बौखलाहट को दूर करने के लिए वह अपने बेटे को आरसीए में काबिज करना चाहते हैं और खुद अपनी कुर्सी बचाने की भी उन्हें फिक्र है। उन्हीं के नेता व उनके पुत्र के बीच क्रिकेट की पिच पर सियासी जंग चल रही है। पुत्र को काबिज करने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट व लोकपाल तक की अवहेलना की है। गुरुवार को कोटा आए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में ये बात मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनका टेÑक दिल्ली दरबार की हाजिरी से शुरू होता है और वह मौन रहते हैं। उन्होंने प्रदेश में बाढ़, बढ़ते अपराध, कांग्रेस में सियासी जंग की बात कही। पूनिया, मदन दिलावर की सेवा संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए कोटा आए थे। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
ऐसा धक्के वाला अनूठा स्वागत कहीं नहीं हुआ
पूनिया का स्टेशन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया, स्टेशन से सर्किट हाउस तक उन्हें भव्य काफिले के साथ लाया गया। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि कोटा से मेरा लगाव रहा है और स्वागत तो मेरा हर जगह हो रहा है पर कोटा जैसा अनूठा स्वागत कहीं नहीं हुआ जहां मुझे सबसे ज्यादा धक्के खाने पडे।
पूर्व विधायक गुंजल की अगुवाई में पुनिया का भव्य स्वागत
संदेश न्यूज। कोटा. कोटा उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अनंतपुरा थाने के सामने झालावाड़ रोड पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का भव्य स्वागत किया । पूनिया के यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें मालाओं से लाद दिया और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जोश खरोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवं पूनिया के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की। मंच पर 21 किलो की फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत नजर आए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूनिया का नहीं बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ चलने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान है, जो पार्टी के साथ देशहित को भी सर्वोपरि रखते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक विद्याशंकर नन्दवाना, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, पार्षद बृजेश शर्मा नीटू, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रूपेश शर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष साबिर भाटी, मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश लोधा, किशन प्रजापति, प्रेमसिंह गौड़, पंकज साहू, पार्षद ओम गुंजल, इन्दर कुमार जैन, विकास तंवर, चिमन बैरवा, चंद्रप्रकाश सोनी सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अमीन पठान की अगुवाई में भी स्वागत
कोटा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का अमीन पठान के नेतृत्व में अनंतपुरा चौराहा पर पार्षद रजिया पठान और अनस पठान की ओर से भव्य स्वागत किया गया, जिसमे वरिष्ठजनों ओर युवा साथियों ने बड़ी तादाद में शामिल होकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर देवकरण गुर्जर, किशन गहलोत, सत्यनारायण मेहता, डॉ. मुश्ताक, शाहिद अली, जफर अली, रफीक पठान, कम्मो बाई, जमना बाई, रेखा मीणा, सलमान पठान, गिर्राज, शाकिर अली, जीतमल नागर आदि मौजूद थे।
सांगोद में भी हुआ स्वागत
कोटा. सांगोद विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर दरा स्टेशन पर सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूनिया का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, कनवास मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, सांगोद देहात मंडल अध्यक्ष ओम अडूसा, नगरपालिका के उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, नगर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, उपप्रधान नंदकिशोर मालव, मंडल महामंत्री मनोज शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। युवा मोर्चा के देहात अध्यक्ष बद्री गोचर ने तलवार भेंट कर स्वागत किया।