वायनाड. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश विचारधाराओं की लड़ाई के बीच ‘अधिनायकवाद’ की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामलों से अवगत कराने वाली 40 से अधिक हस्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस देश में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ यह सोच है कि देश में एक व्यक्ति, एक विचारधारा का शासन होना चाहिए जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हैं, जो कहते हैं कि इस देश में विविध दृष्टिकोण हैं, कई विभिन्न संस्कृतियां हैं और कई अलग-अलग भाषाएं एवं अभिव्यक्तियां हैं, जिनका दमन नहीं किया जाना चाहिए।