जयपुर. आरसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि सबको साथ लेकर राज्य में क्रिकेट के विकास के प्रयास किए जाएंगे। गहलोत ने अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर राज्य में क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ.सी.पी.जोशी ने अध्यक्ष रहते हुए आरसीए पर लगे प्रतिबंध को हटवाया तथा क्रिकेट के लिए जितना हो सके उतना अच्छा काम किया। डॉ.जोशी के मार्गदर्शन में राज्य क्रिकेट के विकास का काम किया जाएगा और इसके लिए डॉ.जोशी को आरसीए का मुख्य संरक्षक बनाने के लिए प्रस्ताव भी पास किया गया है। उनका मकसद जिलों में युवाओं को क्रिकेट में कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, उसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। उनका लक्ष्य बिना भेदभाव के साथ काम करने का रहेगा। आरसीए के उपाध्यक्ष निर्वा़चित हुए अमीन पठान ने कहा कि आरसीए जिलों में एकेडमी बनाएगा तथा क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। क्रिकेटर्स को क्रिकेट खेलने का पूरा मौका दिया जाएगा।