मुंबई. घर और कार ऋण आदि लेना और सस्ता हो जाएगा। रिजर्व बैंक ने त्यौहारी सीजन में घर और कार खरीदने वालों को तोहफा देते हुए रेपो दर में 25 आधार अंक की कटौती किए जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर में भी बदलाव कर इसे 4.90 प्रतिशत किया गया है। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की 3 दिन की बैठक के बाद शुक्रवार को घोषित ऋण एवं मौदिक नीति में रेपो दर को 25 आधार अंक घटाकर 5.40 प्रतिशत से 5.15 प्रतिशत कर दिया है। रेपो दर की यह दर पिछले साढ़े नौ वर्ष के बाद की सबसे कम है। रेपो दर का यह स्तर मार्च 2010 के बाद सबसे कम है। रिवर्स रेपो दर में भी बदलाव कर इसे 4.90 प्रतिशत किया गया है जबकि बैंक दर 5.40 प्रतिशत की गई है।