संदेश न्यूज। कोटा.
कुन्हाड़ी क्षेत्र के वार्ड-18 में बूंदी सिलिका के पास मुख्य सड़क पर स्थित कचरा पॉइंट पर कई दिन तक समय से सफाई नहीं होने पर शुक्रवार शाम को 6.30 बजे के करीब महिलाआें ने एकत्रित होकर एक जेसीबी से कचरा पॉइंट को तुड़वा दिया। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि जब से नगर निगम द्वारा यहां पर कचरा पॉइंट बनवाया है, तब से गंदगी और बदबू से परेशान है। इसके लिए निगम महापौर और अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, वार्ड पार्षद को अवगत करा दिया, जिस पर एक दो दिन तो सफाई कर्मचारी को बिठा देते है, लेकिन फिर वहीं समस्या बन जाती है। दूसरे वार्डों के कचरे को 3-3 दिन तक नहीं उठाया जाता था। इस संबंध में पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका का कहना है कि दूसरे वार्डों के सफाई कर्मचारी यहां पर मरे हुए जानवर डाल जाते थे, कचरा पॉइंट से कचरा उठने के बाद दूसरे वार्डों के रहने वाले मैस वाले भी यहीं पर कचरा डालते हैं, निगम अधिकारियों के साथ दूसरी जगह देखेंगे। उपायुक्त राजपाल सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी लेकर समस्या का समाधान करेंगे।
निगम स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय बनाकर भूला
नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से तैयार सुलभ कॉम्पलेक्स अब उद्घाटन के इंतजार में है। वार्ड 2 के गिरधरपुरा और गोरधनपुरा में पिछले एक साल सुलभ शौचालय बनकर तैयार है, जिन पर निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा निर्माण कराने के बाद ताला लगाकर गया जो, आज दिन तक वापस नहीं लौटा, इस मामले को लेकर पार्षद राकेश पुटरा ने अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। पुटरा ने बताया कि सुलभ शौचालय पर ताला लगा होने से ग्रामीणों को खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता।
यूआईटी ने नीलामी में रखने वाले भूखंडों की रिजर्व दर घटाई
नगर विकास न्यास द्वारा भूखंडों की रिजर्व दर को घटाने का निर्णय लिया। सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि कई दिनों से न्यास के भूखंड नहीं बिक रहे थे, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर भूखंडों की दरें 10 से 20 प्रतिशत घटाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था, वहां से अनुमति मिलने के बाद यूआईटी ने भूखंडों की नीलामी दर में 10 से 20 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यह दूसरा मौका है जब नीलामी की दरों को घटाया जा रहा है, इससे पहले 2018 में भी नीलामी की दरों को 20 प्रतिशत तक घटाया गया था।