जालंधर.
जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज कहा कि जालंधर जिले की अनाज मंडियों में इस बार 9़ 63 लाख टन धान आने की उम्मीद है जिसकी खरीद के लिए प्रशासन ने सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए हैं। सांसद चौधरी संतोख सिंह, उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवजोत सिंह महल ने आज धान खरीद की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए भोगपुर अनाज मंडी का दौरा किया। प्रशासन ने जिले में अपेक्षित 9.63 लाख टन धान की खरीद के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन चालू विपणन सत्र के दौरान धान के हर एक दाने को परेशानी मुक्त तरीके से उठाएगा। जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों की फसल अनाज मंडियों से तुरंत हटा ली जाए। सभी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट और पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप, पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन और एफसीआई के जिला प्रमुखों को व्यक्तिगत रूप से खरीद कार्यों का पर्यवेक्षण करने के लिए कहा गया है। किसानों को उपज का समय पर भुगतान करने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं ताकि वे अनाज मंडियों में अपनी उपज की बिक्री के लिए किसी भी असुविधा का सामना न करें। शर्मा ने बताया कि प्रत्येक खरीद केंद्र में धान की गुणवत्ता की निगरानी के लिए किसानों के लिए शेड, पोर्टेबल पानी की आपूर्ति और उपकरण सहित मंडियों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिले में धान खरीद के लिए लगभग 78 मंडियों खरीद केंद्रों को अधिसूचित किया गया है और किसानों से अपील की गई है कि वे नमी रहित अनाज को बाजार में लाएं और धान के ठूंठ को जलाने से बचें, जो एक बड़े पर्यावरणीय खतरे का कारण बनता है। इस अवसर पर जिला मंडी अधिकारी वरिंदर खेरा, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरिंदर सिंह और अन्य उपस्थित थे।