मुरैना.
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के वनमण्डलाधिकारी ने रेत माफिया से सांठगांठ करने के आरोप में एक नाकेदार तथा एक बाबू को पेड़ काटने की अनुमति देने के नाम पर किसान से रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के सबलगढ़ रेंज के अरोन्दरी चंबल घाट पर पदस्थ वन नाकेदार प्रताप सिंह धाकड़ का एक आॅडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रेत माफिया के लोगों से अवैध रेत उत्खनन करने पर रुपयों के लेनदेन और रेंजर के घाट पर पहुंचने की सूचना देने की बात हुई थी। आॅडियो की जांच करने के बाद उसे वन मण्डलाधिकारी पीडी गेब्रियल ने कल निलंबित करने आदेश जारी किए हैं। वहीं दो दिन पूर्व वन विभाग के एसडीओ कार्यालय में पदस्थ एक बाबू शिवचरन राठौर को एक किसान से पेड़ काटने की अनुमति देने के नाम पर छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया गया है।