संदेश न्यूज। कोटा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र तंवर, उनकी पत्नी जिला आशा समन्वयक ज्योति तंवर के साथ दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ हाथापाई व मानसिक रूप से परेशान करने की नयापुरा थाने में शिकायत दी गई है। सांख्यिकी अधिकारी ममता शर्मा ने नयापुरा थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि सीएमएचओ की पत्नी ज्योति तंवर एवं दो पुरुष कर्मचारी मनोज व गिरधर के द्वारा कार्यालय में उनके साथ हाथापाई की गई। साथ ही उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। जबरदस्ती उनकी टेबल को बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं एक राजपत्रित अधिकारी हूं परंतु फिर भी इस तरह का व्यवहार अनुचित है। इसकी शिकायत जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तंवर से करने पहुंची तो वह वहां नहीं मिले और वहां बैठे डॉ. श्रृंगी से इस सम्बंध में शिकायत की तो उन्होंने किसी तरह की मदद करने में खुद को असहाय बताया। ममता शर्मा द्वारा शिकायत में बताया गया कि मुझे गत कई दिनों से सीएमएचओ व उनकी पत्नी द्वारा कार्यस्थल पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने महिला की गरिमा की सुरक्षा की मांग करते हुए उचित संवैधानिक समाधान की मांग की है। इस संबंध में निजी सचिव अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी एवं विशिष्ट शासन सचिव (प.क) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर, परियोजना निदेशक (आरसीएच) राज्य पीसीपी राजस्थान जयपुर एवं राजस्थान महिला आयोग को भी थाने में दी गई शिकायत में इंगित कर रखा है।
ज्योति तंवर के खिलाफ पूर्व में भी हो चुकी है विभागीय शिकायत
डॉ. भूपेंद्र तंवर की पत्नी ज्योति तंवर के खिलाफ पूर्व में भी कई आशा सहयोगिनियों ने टेÑनिग के दौरान कुछ लोगों से व स्वयं द्वारा विडियो रिकॉर्डिंग करवाने व परेशान करने की शिकायत संयुक्त निदेशक को सौंपी थी उसके बाद उसकी जांच महिलाओं के लिए बनाई गई सुरक्षा कमेटी को सौंपी गई और उच्चाधिकारियों को भेज दी गई थी।