बागलकोट. कर्नाटक के बागलकोट जिले के किरसुरू गांव में रविवार को भारी बारिश के कारण एक मकान के गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, जिले में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया और इसका मलबा सो रहे लोगों पर गिर गया जिससे परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एरप्पा हदपाद (61), उनकी पत्नी गौरव्वा (56) और उनका बेटा निंगप्पा (33) शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और तीनों शवों को मलबे से बाहर निकलवाया। इस बीच, विधायक वेरन्ना चरंतीमठ ने किरसुरू गांव जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और संबंधित अधिकारियों को उनकी वित्तीय सहायता करने का निर्देश दिया।