संदेश न्यूज। कोटा. वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि प्रदेश में अभ्यारण्यों के विकास एवं जैव विविधता के संरक्षण के लिए पहल करते हुए सरकार द्वारा नए क्षेत्रों के विकास की योजना तैयार की जा रही है। जिससे नागरिकों को रोजगार के साथ पर्यटन के नए द्वार भी खुलेंगे। वन मंत्री शनिवार को एक वन्यजीव सप्ताह के तहत यूआईटी आॅडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं वन विभाग के कार्मिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वन एवं वन्यजीव सुरक्षित रहेगें, तभी पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, यह कार्य आमजन के सहयोग एवं जागरुकता से साथ वन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी से ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वन्यजीव सप्ताह मनाने का उद्देश्य जैव विविधता से आमजन को परिचय कराते हुए उसके संरक्षण के लिए जागरुक करना है। कोटा में आम नागरिकों द्वारा सप्ताह के दौरान सक्रिय भागीदारी के लिए उन्होंने उपस्थित नागरिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए अभ्यारण्य क्षेत्रों के विकास के लिए संभावनाओं को देखते हुए कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिनमें बंूदी का रामधारी विषधर अभ्यारण्य भी एक है। उन्होंने जैव संरक्षण के लिए सोरसन, बारां में शेरगढ अभ्यारण्य के विकास की बात भी कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे पक्षी पर्यावरण प्रदुषण के कारण जिनका जीवन खतरे में हैं उन्हें चिन्हित कर सरंक्षण की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कैम्पा फण्ड का उपयोग अभ्यारण्यों के विकास एवं सुरक्षा के साथ ही जैव विविधता के सरंक्षण के लिए किया जाएगा। उन्होंने वन विभाग के कार्मिकों को अतिक्रमण एवं अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने, निर्धारित ड्रेस में रहते हुए मनोयोग के साथ कार्य करने का आव्हान किया।
सांगोद विधायक भरतसिंह ने कहा कि कहा कि राजस्थान में वनों से रोजगार एवं पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं नए क्षेत्रों को विकसित कर सरंक्षण की आवश्यकता है। सीसीएफ आनन्द मोहन ने संभाग में अभ्यारण्यों में जैव विविधता एवं विकास की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। डीएफओ मुकुन्दरा टी. मोहनराज ने वन्य जीव सप्ताह के तहत आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। डीएफओ बीजू जॉय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीएफओ रविकुमार मीणा, एसीएफ अनुराग भटनागर, रनवीरसिंह भंडारी, प्रधान लाड़पुरा राजेंद्र मेघवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं वन्यजीव प्रेमी उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित
समारोह में वनमंत्री ने वन एवं वनयजीवों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले नागरिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया, जिनमें वनसेवा के पूर्व अधिकारी एचयू भटिया, वीके सालवान एवं पर्यावरणविद् एलके दाधीच के परिजनों को सम्मान किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कार्मिकों तथा वन्यजीव सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्म्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा सुनील सिंघल द्वारा लिखित पुस्तक वाइल्ड वन्डर्स एवं विनीत महोबीया द्वारा तैयार सर्पो के प्रतीकों के पोस्टर का विमोचन भी किया।