संदेश न्यूज। इटावा. पंचायत समिति इटावा के सुरक्षा गार्डों का ब्लॉक स्तरीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि पंचायत समिति इटावा प्रधान सरोज मीना रही। प्रधान मीणा ने कहा कि सुरक्षा गार्ड पंचायतीराज का सबसे छोटा पद है परंतु पद से व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता। यह उनकी इच्छाशक्ति ही थी कि उनके द्वारा इतना बड़ा आयोजन किया गया। सभी पंचायतीराज कर्मचारीयों को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। पंचायतीराज की सभी योजनाएं गरीबों के लिए हितकारी है। सभी कार्मिकों, सरपंच आदि को निष्पक्ष कार्य करना चाहिए तथा योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए। मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा सुरक्षा गार्डो का मानदेय 3800 से बढ़ाकर 5500 रुपए किया गया जिससे इनके परिवार की आर्थिक परेशानीयां दूर हूई हैं। मौके पर उनका स्वागत कर सम्मान किया गया। सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र रावल का भी सुरक्षा गार्ड संघ की ओर से स्वागत किया गया। रावल ने कहा कि सुरक्षा गार्ड का केडर छोटा हैं लेकिन इनकी जो भी परेशानी होगी उसको दूर किया जाएगा। सुरक्षा गार्ड संघ के ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद प्रजापत ने समारोह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संगठन महांमत्री चंद्रप्रकाश मीना, जिला महासचिव संजय नंदवाना, सचिव कांताप्रसाद मीना, सत्यनारायण गुर्जर, सरपंच ग्राम पंचायत नोनेरा अनिता मीना, पूर्व सरपंच बिरधीलाल मीना, अध्यक्ष परमानंद प्रजापत ,कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रजापत, उपाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, सचिव सुरेश कुमार मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पूलाल राठौर, प्रचार मंत्री कौशल किशोर शर्मा, संगठन मंत्री महावीर सेन, मुख्य सलाहकार रामलाल गुर्जर, संगठन महासचिव मुनीर बेग, संगठन सदस्य भैरुलाल पोटर एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा पंचायत समिति स्टाफ मौजूद थे।