संदेश न्यूज। कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, 7 अक्टूबर से दो दिवसीय कोटा दौरे पर आएंगे। इस दौरे में वे नवरात्र महोत्सव पर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे। हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि मंत्री धारीवाल सोमवार को जयपुर मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से शाम 5.30 बजे कोटा पहुंचेंगे। इसके बाद वे रात को रामपुरा, विक्रम चौक और स्टेशन एरिया में कई नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांखला ने बताया कि अगले दिन 8 अक्टूबर को दोपहर में तलवंडी स्थित अग्रसेन बाल विद्या निकेतन में दोपहर एक बजे सभागार का लोकार्पण करेंगे। वहीं शाम को श्रीनाथपुरम मेंं रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 9 अक्टूबर को सुबह रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।