कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ‘वर्ल्ड सेरेब्रल पल्सी’ दिवस पर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ‘सेरेब्रल पल्सी’ से पीड़ित लोगों को अन्य लोगों की तरह समाज में समान अधिकार, पहुंच और अवसर मिले और इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। सुश्री बनर्जी ने रविवार को ‘वर्ल्ड सेरेब्रल पल्सी’ दिवस पर ट्वीट किया, आज ‘वर्ल्ड सेरेब्रल पल्सी’ दिवस है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सेरेब्रल पल्सी से पीड़ित लोगों को अन्य लोगों की तरह समाज में समान अधिकार, पहुंच और अवसर मिले, हम सभी को मिलकर काम करना होगा।ह्व ह्यसेरेब्रल पल्सीह्ण से ग्रसित लोगों के अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 75 से अधिक देशों में ह्यवर्ल्ड सेरेब्रल पल्सीह्ण दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद इस बीमारी से पीड़ित लोगों को अन्य लोगों की तरह समाज में समान अधिकार, पहुंच और अवसर दिलाना है।