संदेश न्यूज। झालावाड़.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव गहलोत और किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने इनाया खान को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी। राजस्थान सरकार की बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ सरकार की स्कीम के तहत उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग की ओर से गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यशाला में इनाया खान को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का जिला ब्रांड एंबेसेडर मनोनीत किया गया है। इनाया बीते कई महीनों से राजस्थानी सीरियलों और शॉर्ट मूवीज में सामाजिक विषय पर लोगों को जागरुक कर रही हैं। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों, जयपुर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों समेत आरयू के एसोसिएट प्रोफेसर आदि उपस्थित थे। इनाया खान से पूर्व जयपुर राजघराने की राजकुमारी और पूर्व विधायक दिया कुमारी बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ की ब्रांड ऐम्बेसडर थी। हम उम्र बच्चों के लिए मिसाल बनी इनाया : सात वर्षीय इनाया अपने बलबूते पर आज वो मुकाम हासिल कर लिया है जो उसके हम उम्र बच्चों के लिए एक मिसाल बन गया है। नन्हीं इनाया ने महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश का आभार व्यक्त किया। महज चार साल की उम्र में की शुरूआत : इनाया कि मां डॉ. बेनजीर खान ने बताया कि इनाया के इस सफर की शुरूआत महज चार साल की उम्र में हुई। तब से उसे सामाजिक कार्यों में खासी दिलचस्पी थी। फिर चाहे वो गरीब बच्चों की परेशानियां हो या फिर बेटियों के साथ होने वाला बुरा बर्ताव। उसको बहुत बुरा लगता था जब किसी बेटी के साथ केवल लड़की होने के कारण दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता। टीवी और न्यूज पेपर में ये सब देखकर उसका कोमल मन रोने लगता। इनाया ने यहीं से सामाजिक कार्यों की शुरूआत की। गरीब लोगों को खाना खिलाना उनके बच्चों की हर तरह से मदद करना इनाया का शौक बन गया। लक्ष्य में कामयाबी के लिए सांग व शॉर्ट मूवी का रास्ता चुना : अपने लक्ष्य में आगे बढ़ने के लिए इनाया ने एक नई शुरूआत की। सांग व शॉर्ट मूवी में एक्टिंग कर बेटियों से जुड़े मुद्दों को उठाया और लोगों को जागरुक करना शुरू किया। उसकी इस लगन को देखते हुए परिवार वालों और समाज के लोगों ने उसके नेक काम में साथ दिया। पिछले तीन सालों से इनाया खान ‘बेटी बचाओ’ मुद्दे पर काम कर रही हैं। महिला उपनिदेशक विभाग और जयपुर कलेक्टर की और से इनाया खान को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इन्दिरा गांधी पंचायत समिति विकास संस्थान के जेएलएन मार्ग स्थित आॅटोडोरियम में महिला सशक्तिरण एवं गांधी दर्शन विषय पर कार्यशाला आयोजित की थी, जिसमें डॉ. राजेश डोंगिवाल, डॉ. जगदीश, आरयू के प्रोफेसर एवं कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी उपस्थित थे। इनाया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, अमीन कागजी, शकील खान का आभार व्यक्त किया।