संदेश न्यूज। सुनेल. रायपुर क्षेत्र के पिपलियाखेड़ा बालाजी के समीप इंदौर कोटा हाइवे पर एक सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर चंवली नदी की पुलिया से नीचे नदी में गिर गई। जानकारी के अनुसार पुष्कर निवासी ओम प्रकाश गोस्वामी अपनी पत्नी सहित कार से पुष्कर से इंदौर जा रहे थे तभी राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर पिपलिया खेड़ा बालाजी के समीप चंवली नदी की पुलिया को पार करते समय कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत कार में सवार ओमप्रकाश को बाहर निकाला और झालावाड़ चिकित्सालय पहुंचाया। जबकि कार में सवार उनकी पत्नी का पता नहीं चला। मौके पर रायपुर (राजस्थान) व सोयत कला (मध्य प्रदेश) की पुलिस मिलकर महिला की तलाश कर रही है।