लखनऊ.
उत्तर प्रदेश की पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिए सभी वन्य जीवों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अवस्थी सोमवार को यहां नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में आयोजित वन्य प्राणि सप्ताह के समापन समारोह को बतौरत मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। खेती कार्य में प्रयोग होने वाले कीटनाशकों का पक्षियों एवं कीटों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक कर्तव्य है। प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने के लिए ज्ञान, व्यवहार, कौशल एवं पर्यवेक्षण की आदत विकसित किये जाने की आवश्यकता है। वन्य प्राणि संरक्षण का संदेश ग्राम स्तर तक पहुंचाकर वन्य प्राणि संरक्षण की भावना विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पाई जाने वाली जैवविविधता का अभिलेखीकरण, एकल प्रजाति रोपण के स्थान पर बहु प्रजातियों का रोपण एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता विकसित कर वन्य प्राणि सप्ताह का उद्देश्य प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से वर्ष पर्यन्त वन्य प्राणि संरक्षण में योगदान देने का अनुरोध किया। इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि वन्य जीवों में वन, जल, वृक्ष, हवा, वन्य प्राणियों सहित सृष्टि की प्रत्येक रचना शामिल है। विचारों व कल्पना को शामिल कर हम वन्य प्राणि संरक्षण का लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। कुमार ने कहा कि वन्य प्राणियों को स्वस्थ व संक्रमण मुक्त रखने के लिए प्राणि उद्यान को साफ-सुथरा रखने, प्राणि उद्यान की रसोईघर को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने एवं प्राणि उद्यान के वन्य प्राणियों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए दस किलोमीटर तक के निवासियों को अपने पालतू पशुओं को कैनाइन डिस्टेम्पर को टीका लगवाने का अनुरोध किया। हेड आफ फॉरेस्ट फोर्स पवन कुमार ने कहा कि प्राणि उद्यान में वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित करने से प्रदूषण स्तर में कमी तथा रहने वाले वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। वृक्षारोपण महाकुम्भ के तहत रोपित किये गये 22 करोड़ पौधे वायु को स्वच्छ व वन्य प्राणियों की सुरक्षा में सहायक सिद्ध होंगे। निकट भविष्य में हिरन के बाड़े को लेजर फेन्सिग एवं इण्टरपोल द्वारा शिकारियों को पकड़े जाने में आधुनिक तकनीक का प्रयोग का उल्लेख करते हुए रमेश कुमार पाण्डे, मुख्य वन संरक्षक, को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा एशिया इन्वायरमेण्टल इन्फोर्समेंट पुरस्कार दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।