नई दिल्ली. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल की शुरूआत से ही वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए कर्इं कदम उठाए हैं जिससे दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में भी वायु की गुणवत्ता बेहतर हुई है। जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि 2006 से दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही थी लेकिन 2014 तक इस बारे में न तो बात की गई और न ही इसे सुधारने के लिए ज्यादा काम किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में 2015 में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स शुरू किए और देशभर में बीएस 4 मानक लागू हुआ जिससे भारी वाहनों, बसों और ट्रकोें से निकलने वाला पार्टिकुलेट मैटर 80 प्रतिशत तक कम हुआ। अब एक अप्रैल 2020 से बीएस 6 र्इंधन बाजार में आ जाएगा और इससे भी वाहनों के प्रदूषण में कमी आएगी। इस पर सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं।