संदेश न्यूज। कोटा.
नवरात्र के अंतर्गत शहर में अष्टमी कई कार्यक्रम अयोजित किए गए। माता रानी के जयकारों से घर, मंदिर गुंजाएमान रहे, विशेष श्रंगार किया गया, वहीं कन्याओं को रोली तिलक लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर व आशीर्वाद लेकर अष्टमी की विशेष पूजा अर्चना की गई। सैकड़ों लोगों ने भण्डारे में प्रसादी ग्रहण कर प्रसाद वितरण किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान कोटा द्वारा डांडिया उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह थेगड़ा में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष नीरज कुलश्रेष्ठ ने बताया कि माता एवं भगवान चित्रगुप्त का पूजन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। डांडिया कार्यक्रम में सैकड़ों कि संख्या में चित्रांश प्रतिभागियों ने डांडिया उत्सव में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश भटनागर, प्रदेश संचिव सुनील भटनागर, जिला अध्यक्ष नीरज कुलश्रेष्ठ, डॉ. विवेक श्रीवास्तव एवं नीरज त्रिवेदी ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे निर्णायक डॉ. कपिल देव, डॉ. गीता दाधीच, नमिता सक्सेना ने सभी डांडिया प्रतिभागियों में से बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट स्मार्ट किड, डांडिया क्विन एण्ड किंग के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड विनर फाइनल किए। संचालन रेडियो जॉकी अंकुश सक्सेना ने किया।
दाधीच समाज ने खड़काए डांडिया
संदेश न्यूज। कोटा. दाधिच छात्रावास समिति कोटडी में देर रात तक गरबे और डांडिया की धूम रही। अध्यक्ष प्रदीप दाधीच ने बताया कि यहां आकर्षक सजावट, झिलमिलाती रंगबिरंगी रोशनी और साउंड सिस्टम पर बजते गीतों पर सैकड़ों समाजबंधु झूमते रहे।
इस मौके पर विभिन्न नृत्यों का जजमेंट इशमिता व डा.प्रियंका ने किया और बेस्ट ड्रेस मेल,फीमेल बेस्ट डान्स,मेल फीमेल बेस्ट,ड्रेस एंड डान्स कपल,चाइल्ड बेस्ट ड्रेस व डान्स को सभी प्रतिभागियों में से चुना। इस विजेताओं को अध्यक्ष प्रदीप दाधीच एवं नागेश दाधीच द्वारा विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए।
मेहर समाज का डांडिया और गरबा कार्यक्रम
संदेश न्यूज। कोटा. मेहर नवयुवक मंडल के तत्वधान में मेहर समाज छात्रावास गणेश नगर में डांडिया रास महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की बालिकाओं और महिलाए विशेष परिधान में सजकर आई। बालिकाओं और महिलाओं ने धार्मिक गीतों पर डांडिया खनकाए और गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिग्वेश मेहरा एवं समस्त मेहर समाज बंधु उपस्थित रहे।
पोरवाल समाज का डांडिया उत्सव
संदेश न्यूज। कोटा. पोरवाल समाज का तीन दिवसीय डांडिया उत्सव का सुभाष नगर स्थित समाज के भवन में धूमधाम से समापन हुआ। आखरी दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश बिरला मुख्य अतिथि तथा आईपीएस अमृता दुहन, पोरवाल समाज के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे।